अपराधियों ने युवक की गोली मार की हत्या, शव को शमशान में फेंका


देवघर(DEOGHAR): अपराधी अब शमशान घाट को भी नहीं बख्श रहे हैं. अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है शमशान घाट. ताज़ा मामला देवघर के शिवगंगा स्थित शमशान घाट की है, जहां पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय जिला का रहने वाले मनोज कुमार के रूप में की गई है. शमशान घाट में शव मिलने के बाद खुद जिला के एसपी सुभाष चंद्र जाट घटना स्थल पहुंच वस्तुस्थिति से अवगत हुए.
गोली मार की गई हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक की गोलीमार कर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया हत्या कहीं और कर शव को यहां फेका गया है. फिलहाल, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. अब सवाल यह उठता है कि बिहार निवासी का शव यहां कैसे मिला, अगर मृतक यहां रहता था तो उसकी हत्या किस वजह से की गई. शमशान घाट में शव रखने के पीछे का कारण, इत्यादि सवालों को पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है. देवघर में अगर हत्या हुई है तो पुलिस के लिए एक और चुनौती अपराधियों की तरफ से फिर से दी गयी है क्योंकि लगातार अंतराल अंतराल में गोलीबारी की घटना देवघर में घट रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+