रांची(RANCHI): राज्य सरकार के द्वारा आगामी नियोजन नीति में हो रही भारी अनियमितता को लेकर छात्रों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र सड़क पर उतर कर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का पुतला दहन भी किया गया. बता दें कि बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य के सभी आला अधिकारियों के साथ आगामी नियोजन-नीति में यहां के भाषा संस्कृति रीति रिवाज किस शर्त को हटाने की बात पुष्टि हुई है. जिसे लेकर राज्य के झारखंडी छात्रों में भारी आक्रोश है.
छात्रों ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीएम हेमंत सोरेन और राज्य के मुख्य सचिव का पुतला दहन किया गया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता क्रांतिकारी देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा राज्य में होने वाले तमाम थर्ड और फोर्थ ग्रेड की तमाम बहाली से यहां के भाषा संस्कृति का सिलेबस के अनिवार्यता को हटाया जाना, यहां के मूल झारखंडी अभ्यार्थियों के साथ भारी अन्याय है. हम छात्र इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वर्तमान राज्य सरकार को खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करते हुए तमाम नियुक्ति प्रक्रिया में गति लानी चाहिए. विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन रांची कॉलेज रांची चौक (डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय गेट) के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में छात्र मौजूद रहे.
4+