देवघर (DEOGHAR): देवघर में धड़ल्ले से अवैध कोयला ढुलाई का काम चल रहा है. प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग रहा है. सोमवार को जसीडीह थाना पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला और 18 मोटरसाइकिल जब्त किया है. मोटरसाइकिल से ही बिहार कोयला ले जाया जा रहा था. पिछले दिनों भी देवीपुर थाना क्षेत्र से कोयला ढुलाई कर रहे 37 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
देवघर के तीन थाना प्रभारी हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला
बेखौफ हैं कोयला माफिया
पिछले दिनों जिला के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कोयला ढुलाई को बढ़ावा देने वाले चितरा, देवीपुर और बुढ़ई के थाना प्रभारियों को निलंबित भी किया था. लेकिन इससे कोयला माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. लगातार जिला में कोयला का अवैध रूप से मोटरसाइकिल और साइकिल के माध्यम से ढुलाई की जा रही है. इसके खिलाफ पुलिस कभी-कभी अभियान चला कर कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी कोयला माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अब देखना होगा कि पुलिस की तरफ से चलाये जा रहे इस अभियान का कोयला माफिया और अवैध ढुलाई पर कितना अंकुश लगता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+