टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-जैसै-जैसे 5 सितंबर की तारीख आ रही है. वैसे-वैसे डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है . इसके साथ ही चुनाव आयोग और प्रशासन भी अपनी-अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम देने की तैयारियों में पहुंच गई है. जेएमएम की बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच की इस जंग में विजयी कौन होगी. ये 8 तारीख की मतगणना में पता चलेगा . फिलहाल, अभी एनडीए और इंडिया दोनों अपने-अपने प्रत्याशी को जितने के लिए जी तोड़ पसीना और रात-दिन एक कर दिया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में पहुंच गई है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है . 1440 जवानों के जिम्मे सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जैप,आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों को लगाया गया है.जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के सभी वाहिनियों से कुल 20 इको कंपनी का गठन किया गया है. सभी इको कंपनी में 72 जवान होंगे
373 मतदान केन्द्र
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 373 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्र के भवनों की कुल संख्या 240 है. वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इस उपचुनाव में 2,98,627 वोटर्स वोट डालेंगे. इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वोट डालेंगे.
दो महिलाओं के बीच मुकाबला
डुमरी विधानसभा उपचुनाव राज्य का छठा उपचुनाव है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असमय निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर जेएमएम की तरफ से जगरनाथ महतों की वाइफ बेबी देवी चुनावी मैदान में हैं. हेमंत सरकार ने चुनाव में उतरने से पहले ही उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि साहनूभूति वोट का फायदा बेबी देवी मिलेगा. वही दूसरी ओर आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी चुनावी रण में हैं. यशोदा देवी पिछले विधानसभा चुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो को टक्कर दी थी और दूसरे पोजिशन पर रही. इस चुनाव में बीजेपी ने आजसू को समर्थन दिया है. हालांकि, मुकाबला जोरदार माना जा रहा है. चुनाव प्रचार के लिए एक से एक दिग्गज नेता डुमरी में आने वाले हैं. इस मुकाबले पर सभी की नजर है.
4+