रांची(RANCHI): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार की शाम रांची पहुंच जाएंगी. राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगी. इस दौरान उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला रहेगा.आज मॉक ड्रिल किया गया. इस ड्रिल में बताया गया कि किस तरह से काफिला एयरपोर्ट से राजभवन जाएगा. राष्ट्रपति का रूट मैप तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए हरमू चौक, रातू रोड चौक होते हुए राजभवन को जाएंगी.आज इसका रिहल्सल भी किया गया. राष्ट्रपति के काफिले के आगे बाइक सवार पुलिस जवान अगुवाई करेंगे. इसके अलावा एसएसपी और DC समेत कई पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.
राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वागत के लिए रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति के स्वागत में एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को सलामी दी जाएगी. एयर पोर्ट से साथ सभी लोग राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में राष्ट्रपति एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची में दो हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा की बागडोर 10 आईपीएस अधिकारी और 45 DSP संभालेंगे. रांची के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
4+