धनबाद(DHANBAD): झारखंड में बिजली कर्मचारियों ने भी आंदोलन की राह पकड़ ली है. राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने कहा कि 20 सूत्री मांगों को लेकर अगले माह 8 और 9 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. झारखंड के सभी जिलों में हल्ला बोल रैली आयोजित की जा रही है.
महामंत्री का कहना है कि लंबित मांगों को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड प्रबंधन पर कोई असर नहीं हो रहा है. 4 बार सकारात्मक वार्ता हुई लेकिन निर्णय पर अमल नहीं किया जा रहा है. इन सब कारणों से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है और वह अब हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं. महामंत्री के अनुसार कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 6% ऊर्जा भत्ता, 3000 का पे ग्रेड आदि शामिल है. इसके बाद भी यदि प्रबंधन अनदेखी करता है तो वृहद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+