रांची(RANCHI): धनबाद जिले के सिंदरी में जो नया खाद कारखाना चालू हुआ है.उससे उत्पादित यूरिया किसने को बहुत राहत दे रही है. हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) के इस फर्टिलाइजर प्लांट में फिलहाल 60% क्षमता से यूरिया का उत्पादन हो रहा है.
गैस आधारित इस नए फर्टिलाइजर प्लांट से उत्पादित यूरिया सस्ती दरों में किसान को उपलब्ध हो रही है. इसकी पहली खेप देवघर गई थी. उसके बाद रांची में भी इसकी सप्लाई शुरू हो गई है. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के अनुसार सिंदरी से उत्पादित यूरिया की सप्लाई रांची जिले में भी सुनिश्चित हो गई है इससे किसने को पहले की तुलना में सस्ती और सहजता से खाद लेने में सुविधा होगी. अब कहीं इसकी कालाबाजारी नहीं हो सकेगी. किसानों का कहना है कि पहले यूरिया की बहुत कालाबाजारी होती थी,लेकिन अब अपने झारखंड राज्य में इसके उत्पादन से यहां के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी.मालूम हो कि यूरिया का विदेश से आयात किया जाता है. अब इसकी मात्रा धीरे-धीरे घटेगी .
4+