28 नवंबर के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी तेज, डीसी ने किया मोरहाबादी मैदान का किया निरीक्षण


रांची (RANCHI): मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की प्रगति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान डीसी ने मंच प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, VIP मूवमेंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग, प्रवेश-निकास मार्ग, मेडिकल सहायता और साउंड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने साफ निर्देश दिया कि तैयारियां समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं ताकि उपस्थित अभ्यर्थियों और अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आदर्श रूप में संपन्न होना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, डीईओ विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
4+