'नहीं मिल न्याय तो होगा आंदोलन' : चार युवकों की मौत-लापता होने पर घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा ने लगाई न्याय की मांग


धनबाद (DHANBAD): घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा झारखंड प्रदेश ने मंगलवार को धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर समुदाय के चार युवकों के मामलों में शीघ्र न्याय की मांग की है. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह ने कहा कि समुदाय लगातार शोक और आक्रोश की स्थिति में है लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है.
बताया गया कि हरिहरपुर, तिसरा, गोविंदपुर और महुदा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में कपिल राय (09 अक्टूबर), तुसार सिंह (16 नवंबर), मंजुड़ा राय (12 नवंबर) की मौत हुई थी, जबकि सुमित राय 05 नवंबर से अब तक लापता है. इतनी गंभीर घटनाओं के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
महासभा ने जिला प्रशासन से सभी मामलों की जांच को तेजी से आगे बढ़ाने, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और लापता युवक की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है. साथ ही संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिलता है, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+