लीकर बार किन्नर विवाद मामला: बार में नहीं कराया जाता किन्नरों से डांस, संचालक ने किया बड़ा खुलासा


रांची (RANCHI): रांची के अरगोड़ा चौक स्थित लाइसेंस प्राप्त रेस्टोरेंट सह बार बिरेन साहू लीकर बार के संचालक बिरेन साहू ने पिछले 2-3 दिनों से सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर चल रही उन अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बार में किन्नरों को बुलाकर नचाने और उनका व्यावसायिक शोषण करने जैसे गंभीर और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. बिरेन साहू ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से पूरे नियम-कानून का पालन करते हुए झारखंड सरकार को लाखों-करोड़ों रुपए का राजस्व देता आ रहा हूँ. मेरा बार पूरी तरह वैध है. साथ ही एक्साइज लाइसेंस, फूड लाइसेंस, फायर सेफ्टी, पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस सहित सभी जरूरी अनापत्ति प्रमाण-पत्र मौजूद हैं. उन्होंने कहा भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट के 2014 के NALSA जजमेंट के तहत ट्रांसजेंडर नागरिकों को भी पुरुष-महिलाओं की तरह समान अधिकार प्राप्त हैं.
.jpeg)
मैं किसी भी भारतीय नागरिक को जाति, धर्म, लिंग या लैंगिक पहचान के आधार पर प्रवेश से वंचित नहीं कर सकता और न ही करता हूँ. उन्होंने कहा कि हालिया विवाद की सच्चाई यह है कि कुछ दिन पहले कुछ ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपने किसी साथी का जन्मदिन मनाने मेरे बार में आए. वहाँ मौजूद कुछ अन्य ग्राहकों से उनकी कहा-सुनी हो गई. मेरे स्टाफ ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए बाहर कर दिया. मामला सड़क पर पहुँचा तो मैंने तुरंत अरगोड़ा थाना को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्रांसजेंडर समूह केवल खाना खा रहा था, कोई डांस प्रोग्राम नहीं था. उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि मैं ट्रांसजेंडर समुदाय को जानबूझकर बुलाकर नचवाता हूँ, यह सरासर झूठ है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा चौक के पास स्थित एक बार में किन्नरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था जिसके बाद उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. विभागीय टीम ने जांच के बाद बार को सील कर दिया और संचालक वीरेन साहू को नोटिस जारी किया है.
मामला शनिवार देर रात का है. बार में मौजूद कुछ ग्राहकों और डांस कर रहीं किन्नरों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. हंगामे की जानकारी मिलने पर रविवार शाम उत्पाद विभाग की टीम बार पहुंची और जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों ने बार परिसर और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. हालांकि जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार, जांच में कई नियम उल्लंघन पाए गए हैं. रिपोर्ट विभागीय मुख्यालय को भेजी जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी. संचालक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है.
.jpeg)
4+