दुमका ( DUMKA) : सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय संताल परगना क्षेत्र का एकमात्र विश्वविद्यालय है. वहीं दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम 23 मार्च को आयोजित की जाएगी. कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन शिरकत करेंगे. इस समारोह की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है. एसकेएमयु की कुलपति विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. अतिथियों के बैठने का क्रम और वीआईपी मूवमेंट जैसी चीजों पर चर्चा की गई. बैठने के क्रम से लेकर कार पार्किंग तक तमाम तरह की छोटी से छोटी बातों का ख़्याल रखते हुए सारा इंतज़ाम त्रुटि रहित करने का प्रयास किया जा रहा है.
परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य
22 मार्च को कन्वेंशन सेंटर में छात्र छात्राओं को अंग वस्त्र, परिचय पत्र, बैठने का सीट नंबर दिया जाएगा . छात्रों को अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड या कॉलेज द्वारा जारी परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य है.
अब तक के दीक्षांत समारोह
इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1992 में हुई थी. जिसका का पहला दीक्षांत समारोह 2008 मार्च में हुआ था . इस दौरान राज्यपाल सिब्ते रजी ने छात्रों को मेडल प्रदान किया था. दूसरा दीक्षांत समारोह 2011 में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी थे और राज्यपाल एम ओ एच फ़ारूख थे. तीसरा दीक्षांत समारोह 2012 में हुआ जिसमें राज्यपाल सैयद अहमद ने शिरकत की. 2013 में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में राष्टपति प्रणव मुखर्जी ने छात्रों को मेडल प्रदान किया था. राज्यपाल के रूप में सैयद अहमद शामिल हुए थे। पाँचवा दीक्षांत समारोह में आज की राष्ट्रपति और तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को मेडल प्रदान किया था.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+