देवघर(DEOGHAR): देवघर में लखराज प्रकृति की जमीन को लेकर चल रहे पुरोहित समाज और जिला प्रशासन के बीच की लड़ाई पिछले15 मार्च से अभी तक जारी है. पुरोहित समाज लखराज प्रकृति की जमीन का हस्तांतरण और निबंधन की मांग को लेकर 15 मार्च से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं. पिछले 5 दिन के बाद आज जिला प्रशासन की ओर से लखराज प्रकृति की जमीन को लेकर अपनी पहल शुरू की है. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के समुचित राजस्व संपादन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित इस समिति में सदस्य सचिव के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के अलावा सदस्य के रूप में अंचल अधिकारी देवघर, अंचल अधिकारी मोहनपुर, सरकारी अधिवक्ता को नामित किया गया है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि वर्तमान में देवघर जिला में लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि का राजस्व कार्यों का संपादन समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है, जैसे कि बिक्री निबंधन, दाखिल-खरिज, लगान रसीद इत्यादि. ऐसे में उपरोक्त कार्यो के संपादन में आ रही समस्याओं को चिनि्हत करने एवं उन समस्याओं का एक विधिक समाधान कैसे किया जा सकता है के निमित्त एक सम्यक प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है. साथ ही उपायुक्त द्वारा समिति को निदेश दिया गया है कि लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के संबंध में अविलम्ब प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. अब समिति की ओर से क्या जांच रिपोर्ट सौपा जाएगा, सबकी निगाहें अब उसी पर टिकी रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+