धनबाद(DHANBAD): बोकारो स्टील प्लांट में हुए नियुक्ति घोटाले में पूर्व राज्यपाल ,रिटायर्ड जज और सांसद के पुत्रों सहित 12 लोगों पर सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायधीश की अदालत में आरोप गठन किया गया. अदालत में सभी ने खुद को निर्दोष बताया और सुनवाई की मांग की. अदालत ने सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक को गवाह पेश करने का आदेश दिया. आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि रसूख दार के पुत्रों को सेल में अधिकारियों के पद पर नौकरी देने के लिए नियुक्ति संबंधी नियमों को ताक पर रखा गया था. वर्ष 2008-2009 में बोकारो स्टील प्लांट के तत्कालीन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने कतिपय अधिकारियों से मिलीभगत कर नियुक्ति से संबंधित नियमावली का पालन नहीं कर दिल्ली के पांच सितारा होटल में बैठक कर रेवड़ी की तरह 13 लोगों को नौकरियां बांट दी थी .मामले का खुलासा सीबीआई ने अपनी जांच में किया. उसके बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. आरोप है कि जिन 13 लोगों को नौकरियां दी गई , उसमें नियम का पालन नहीं किया गया. साथ ही साथ जिन लोगों को नौकरियां दी गई , वह सारे लोग रसूखदार से संबंधित थे. मामले का खुलासा होने के बाद यह मामला झारखंड सहित पूरे देश में चर्चित हुआ था. झारखंड के पूर्व राज्यपाल सिब्ते रजी के पुत्र पर भी गलत ढंग से नौकरी पाने का आरोप है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+