रांची(RANCHI): भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों के विकास और अधिकार मिलने की गाथा भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में पढ़ रहे थे. ऐसा लग रहा था भाजपा सरकार से पहले अल्पसंख्यक अस्तित्व में ही नहीं थे,मानो भाजपा सरकार आने के बाद मुसलमानो को नई ज़िंदगी मिल गई हो. लेकिन जैसे ही जफ़र साहब से सदन में एक अल्पसंख्यक सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर सवाल पूछा गया,तो मानो उनके पास कोई शब्द ही ना हो वह निशब्द हो कर बिना किसी जवाब दिए जफर साहब उठ कर चलते बने. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है की सदन में कोई गैर भाजपाई सांसद इस तरह से गाली गलौज करता तो उसके साथ क्या होता.क्या उस समय भी इसी तरह भाजपा के लोग चुप्पी साध कर बैठे रहते.इस पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है और कहा कि इनका चरित्र कैसा है इससे साफ उजागर हो गया.
दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यालय में केन्द्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.इस प्रेस वार्ता में जफर महिला आरक्षण बिल पर जमकर केंद्र सरकार की तारीफ की साथ ही अल्पसंख्यकों के विकास होने दावा किया. उनका मानना है की देश में अल्पसंख्य समुदाय को लेकर मोदी सरकार कई योजना चला रही है. साथ ही जो अधिकार अल्पसंख्यकों को कांग्रेस के राज में नहीं मिला उसे देने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है.लेकिन जैसे ही उनसे अल्पसंख्यक सांसद के मामले पर पूछा गया तो वह छुप हो गए.
बता दे कि विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश ली के साथ भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. बाद में इसे सदन की कार्रवाई से स्पंज कर दिया गया. लेकिन तब तक यह वीडियो काफी वायरल हो गया. दानिश आली ने स्पीकर को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गई. बाद में स्पीकर ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
4+