धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को विद्युत विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन, हेल्थ सब सेंटर व सरकारी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए अनुपालन की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अभियंताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए अब तक कितने सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी हेल्थ सब सेंटर में विद्युत के कनेक्शन हो चुके हैं और कितने बाकी हैं, इसकी जानकारी ली. दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी समस्याओं का निपटारा कर लें तथा बिजली आपूर्ति एवं लोड शेडिंग संबंधित समस्याओं को ठीक करे. इस दौरान उन्होंने सभी विद्युत डिवीजन के पदाधिकारी को ई-समाधान में आ रहे शिकायतों को स-समय निपटाने को कहा.
ई-समाधान की शिकायतों पर करे त्वरित कार्रवाई
जितने भी मामले आम जनता से जुड़े ई-समाधान पर आते हैं ,उसे प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द समाधान करे. जहां भी जर्जर पोल एवं तार से संबंधित शिकायत आती है ,उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करे. उपायुक्त ने कहा कि बिजली लोगों की बुनियादी जरूरत है. किसी प्रकार की फॉल्ट की शिकायत मिलने पर विभाग त्वरित रिस्पांस कर समस्या दूर करने का प्रयास करे. इसके लिए संबंधित लोगों के फ़ोन नंबर जारी कर लोगों की समस्याओं को सुनकर निपटारा करने को भी कहा. साथ ही उन्होंने लंबे समय तक एवरेज बिलिंग रखने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी रखने, बिलिंग कार्य क्षमता को बढ़ाकर नुकसान को कम करने, एनर्जी अकाउंटिंग का आकलन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति, लोड शेडिंग, पावर सबस्टेशन की संख्या, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप, टेक्निकल व कमर्शियल लॉस की स्थिति, एचटी व एलटी कनेक्शन की संख्या, डोमेस्टिक व कमर्शियल कनेक्शन की संख्या, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ब्रेक डाउन होने पर लाइन रीस्टोर करने की अवधि, मासिक बिलिंग की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+