देवघर(DEOGHAR):गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को टिकट मिलने के बाद वो देवघर के बाबा मंदिर पहुंच बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया.मंदिर पहुंचने के बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहित और उनके समर्थकों ने प्रदीप यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया.उनके तीर्थ पुरोहित द्वारा उनको पहले संकल्प कराया गया और फिर गर्भगृह में ले जाकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कराया.बाबा से पिछले 15 वर्षों से गोड्डा की जनता के साथ जो अन्याय हो रहा है,उससे मुक्ति दिलाने के साथ साथ ढोंग,झूठ और घमंड का चकनाचूर हो इसकी कामना की.
ये घमंड और विनम्रता की लड़ाई-प्रदीप
गोड्डा लोकसभा से बीजेपी के निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनावी मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार गोड्डा लोकसभा का चुनाव घमंड और विनम्रता की है.लगातार तीन बार से सांसद बने हुए निशिकांत पर प्रहार करते हुए कहा कि वे बड़े लोग है उनकी बात बड़ी है.वे हवाई जहाज पर चढ़ने वाले लोग है. उन्हें जमीनी हकीकत से क्या लेना देना.प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे बोले कि प्रदीप को टिकट मिलने पर वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.प्रदीप ने इनपर कटाक्ष किया की यदि चुनाव प्रचार नही करना है, तो देवघर से बहुत दूर ठाकुर गंगटी में मुढ़ी घुघनी खाने क्यों गए है.
15 वर्षों में निशिकांत दुबे की संपत्ति 100 गुणा अधिक बनी
निशिकांत दुबे पर कटाक्ष करते हुए प्रदीप यादव ने कहां की पिछले 15 साल में गोड्डा की जनता ने सिर्फ अन्याय सहा है.लोगो का कोई विकास नहीं हुआ है.पिछले 15 सालों में सांसद निशिकांत दुबे सिर्फ अपना विकास किया है.प्रदीप ने आरोप लगाया है कि 15 सालों में सांसद की संपत्ति 100 गुणा से अधिक बढ़ी है.
राष्ट्रीय फलक पर झारखंड के मुद्दे को रखने के लिए जनता में मन बना लिया है
प्रदीप यादव ने कहा कि पिछले 10 सालों में झारखंड के किसी भी सांसद ने राज्य के अनगिनत मुद्दों को संसद के फलक पर नही रखा है.यही कारण है कि केंद्र सरकार झारखंड की अनदेखी कर रही है,लेकिन इस बार गोड्डा की जनता ने मन बना लिया है कि इस क्षेत्र के उन्हें अपार समर्थन देकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेंगे.जनता और बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से वे संसद पहुंच कर झारखंड के अनसुलझे मुद्दे को राष्ट्रीय फलक पर रखने का काम करेंगे.जिसमे राज्य की हिस्सेदारी,आरक्षण,सरना धर्म को लागू करवाना,रेलवे का विकास है.प्रदीप यादव ने बताया कि इस बार बेरोजगारी,महंगाई से जनता त्रस्त होकर बीजेपी को उखाड़ फेकेगी और कांग्रेस के घोषणा पत्र से प्रभावित हो कर देश मे गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर आशीर्वाद देगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+