जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर की गोलमुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां गोलमुरी पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.दोनों के पास से एक पिस्टल सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं इस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार शहर में छापेमारी अभियान चला रही है.
16 अप्रैल को हुई थी फायरिंग की घटना
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुनयत ने कहा कि 16 अप्रैल दोपहर में केबुल टाउन बस्ती में कुछ अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था, जांच केबाद जानकारी मिली कि कम्पनी में चोरी की घटना को अंजाम देने को लेकर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.
पुलिस ने मौके से तीन खोखा किया था बरामद
वहीं पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा भी पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की गई, जिसके बाद इन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, फिलहाल गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+