रांची - बड़गाईं अंचल में 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने उनसे 5 दिनों तक पूछताछ की. मंगलवार को फिर से पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. एक बार फिर कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड देने का अनुरोध किया. कोर्ट ने ईडी के पक्ष को समझते हुए 6 दिनों का रिमांड स्वीकृत किया है.
जानिए इस संबंध में आगे क्या होगा
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.4 एकड़ जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 16 अप्रैल को छापेमारी के बाद झामुमो नेता अंतू तिर्की,ठेकेदार विपिन सिंह , जमीन कारोबारी प्रिय रंजन सहाय और इरशाद अख्तर को गिरफ्तार किया था. 16 अप्रैल को राजधानी रांची में आधे दर्जन से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी. गिरफ्तारी के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. रिमांड पिटीशन पर 18 अप्रैल को कोर्ट ने फैसला दिया. 5 दिनों तक रिमांड पर पूछताछ हो चुकी है. एक बार फिर पूछताछ होगी. 29 तारीख को फिर से इन सभी चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानिए किस प्रकार से आगे बढ़ेगा मामला
प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाला मामले में और जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रहा है.इस संबंध में जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मास्टरमाइंड सद्दाम हुसैन एक बड़ा स्रोत है. उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. सद्दाम हुसैन और झामुमो नेता अंतू तिर्की के बीच लाखों रुपए के लेनदेन हुए हैं.अंतू तिर्की के बारे में बहुत सारी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मिली है.तभी अंतू तिर्की और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके संबंध में बहुत सारे डिजिटल एविडेंस है. उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.ईडी ने पांच को चार्जशीटेड आरोपी बनाया है.इनमें से एक हिलेरियस कच्छप की हाल ही में मौत हो गई है.
4+