रांची(RANCHI): पश्चिम बंगाल से आलू न मिलने के कारण झारखंड को आलू की किल्लत झेलनी पड़ रही है. इन कारणों से आम जनताा की जेब पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इधर, आलू व्यवसायी बिक्री न होने के कारण परेशान नजर आ रहे हैैं, तो वहीं आम जनता मंहगाई से पीड़ित है
आलू के दाम बढ़ने से आम जनता के जेब में असर
इधर, झारखंड में आलू की परेशानी को देखते हुए बाज़ारों में आलू के दामों में बदलाव देखा जा रहा है. जहां एक ओर पिछले दिनों आलू 30-40 रूपये किलों था, वहीं अब इनके दामों में सीधे पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं. जिससे आलू व्यवसायी के साथ आम लोग काफी परेशान हो रहे है. आलू के दाम बढ़ने से आम जनता के जेब में असर देखने को मिल रहा हैं. उनका कहना है कि सरकार को ध्यान देना चाहिए कि बंगाल से आलू झारखंड आएं. ताकि दामों में थोड़ी गिरावट हो सके, जिससे गरीब भी आलू का स्वाद ले सके.
बढ़ते रेट को लेकर लोग दाम पूछ लौट रहे
वहीं आलू व्यवसायी ने कहा कि आलू की कमी होने के कारण मंहगे दामों में आलू बाजारों से लेना पड़ रहा है. लेकिन, फिर भी हमारी बिक्री नही हो रही है. बढ़ते रेट को लेकर लोग दाम पूछ लौट रहे हैं. साथ ही पूरा दिन ग्राहक के इंतजार में ही खत्म हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस परेशानी को सरकार की ओर से खत्म करना चाहिए.
बंगाल में होगी आज आलू पर चर्चा
दरअसल 27 नवंबर से ही बंगाल सरकार की ओर से झारखंड सहित अन्य राज्यों में आलू ले जाने पर रोक लगा दिया गया है. हालांकि इस मामले पर हेमंत सोरेन ने संज्ञान भी लिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि झारखंड में आलू व्यवसायियों की परेशानी जल्द ही खत्म हो सकती है. वहीं इस मामले पर आज बंगाल में बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएंगा.
4+