जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है. आपको बताये कि ये पूरा मामला इंदिरा नगर स्थित नदी किनारे का है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन शव की स्थिति को देखकर यह अंदाज़ लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुचना मिलाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक के एक हाथ में टैटू गुदवाया हुआ है. वहीं शव को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें पुलिस ने लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन लोग उसे पहचान नहीं सके.
शव की पहचान के बाद ही होगा मामले का खुलासा
वहीं लोगों का कहना है कि मृतक इस इलाके का नहीं था, यानी यहां से बाहर का है. वही पुलिस का कहना है कि दो दिनों में स्थानीय थानों में किसी के लापता होने का कोई मामला भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल जब तक शव की पहचान नहीं हो जाती है तब तक मामले का खुलासा नहीं होगा.
4+