जमशेदपुर(JAMSHDPUR): बंगाल की खाड़ी में इन दिनों फंगल चक्रवाती तूफ़ान बना हुआ है. जिसके दबाव की वजह से देश के कई राज्य जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इसका काफी असर देखा जा रहा है,लेकिन झारखंड में भी इसका पिछले 2 दिनों से काफी व्यापक असर देखा जा रहा है. जहां राज्य के अधिकतम जिलों में दो दिनों से धूप नहीं निकल रही है. वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो रही है.
लौहनगरी में फंगल तूफान का दिख रहा है व्यापक असर
वहीं बात जमशेदपुर की करें, तो जमशेदपुर में इस फंगल चक्रवाती तूफ़ान का व्यापक असर देखा जा रहा है. चाईबासा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम की बात करें तो पिछले दो दिनों से आसमान में बादल दिखाई दे रहे है. वहीं धूप भी नहीं निकल रही है, जिसकी वजह से कनकनी बढ़ रही है, वहीं बीच-बीच में बूंदाबांदी भी देखी जा रही है.
सामान्य से 5 डिग्री नीचे गिरा लौहनगरी का तापमान
धूप नहीं निकलने की वजह से शहर का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे गिर चुका है. वहीं कोल्हान क्षेत्र में कई ग्रामीण इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि कोल्हान के कई जिलों में आनेवाले 4 दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति रहेगी, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+