देवघर (DEOGARH) : देवघर में इन दिनों बालू माफियाओं का लगातार आतंक देखने को मिलता रहा है. हाल ही बालू माफियाओं द्वारा जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका स्थित बालू घाट पर चौकीदार सिंधेश्वर तुरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू हुई और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई. प्रशासन पर हावी बालू माफिया को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान का सकारात्मक परिणाम
जिला खनन पदाधिकारी और पुलिस विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर आज छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का सकारात्मक परिणाम भी सामने आया हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला भर में लगभग 5 दर्जन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है जिससे अवैध रूप से कोयला लदा हुआ था. बिना चालान का व्यापक पैमाने पर देवघर जिला से बाहर कोयला की तस्करी की जाती है. वहीं दूसरी ओर 7 दर्जन बालू, गिट्टी, लकड़ी लदा वाहन बहन को भी जब्त किया गया है जिसमें ट्रैक्टर और ट्रक भी शामिल है.
माफियाओं द्वारा अधिकारियों के साथ झड़प
सुबह से लगातार की जा रही छापेमारी में कहीं-कहीं बालू माफियाओं द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदतमीजी के साथ झड़प की भी सूचना मिल रही है.एक साथ पूरे जिले भर में हो रही छापेमारी में सरकार को लगभग लाखों रुपए की राजस्व की हानि होने से बची है. अगर पहले से ही इस तरह का लगाम लगाया जाता तो सरकार के राजस्व में इजाफा हुआ होता. आखिर इस क्षति का जिम्मेवार कौन हैं. आज की कार्यवाई से अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+