दुमका(DUMKA):दुमका में मातम में बदली खुशियां. हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में बस के ऊपर बैठे 3 बाराती आ गए. जिससे तीनों झुलस गए. घटना दुमका शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हतिया पाथर गांव के पास की है. तीनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आये बाराती
जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से बस पर सवार होकर बारात निकली थी. बारात दुमका के जामा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव जा रहा थी. बस के ऊपर भी बहुत से बाराती बैठे हुए थे. अचानक हतिया पाथर गांव के पास बस के ऊपर बैठे बाराती हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए.
चालक की तत्परता से टला बड़ा हादसा
इस घटना में तीन बाराती आंशिक रूप से झुलस गए. वहीं आपको बता दें कि चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. नहीं तो इसमें तीनों की जान भी जा सकती थी. सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में साइमन किस्कु, डेविड हांसदा और बबलू हांसदा शामिल हैं. तीनों पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के पिपरजोड़ी गांव के रहने वाले है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रिपोर्ट; पंचम झा
4+