दुमका (DUMKA) : चुनाव कोई भी हो चुनाव के पूर्व तोड़ जोड़ की रणनीति शुरू हो जाती है.वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है. उसके मद्देनजर दुमका में भी तोड़ जोड़ की राजनीति शुरू हो गयी. दुमका लोकसभा अंतर्गत शिकारीपाड़ा विधान सभा के रानीश्वर प्रखण्ड अंतर्गत महिषखाला गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दत्ता की अध्यक्षता मे सैकड़ो लोगों ने झामुमो का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने सभी को भाजपा का पट्टा पहना कर दल में स्वागत किया.
राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जिस उम्मीद से लोगों से झामुमो और कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाई, सरकार आम लोगों की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पायी. यही वजह है कि लोगों का मोह भंग होने लगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर लोगों ने भाजपा का दामन थामा. इन लोगों के आने से इस क्षेत्र में भाजपा मजबूत हुई है और इसका असर चुनाव के वक्त देखने को मिलेगा.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन, जिला परिषद सदस्य विमान सिंह, गट्टू, कार्तिक, सुमन घोष, संतोष,प्रद्युमन माल, मनोज मंडल, गौतम घोष, निताय भंडारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
4+