देवघर(DEOGHAR):झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को देवघर पहुंचे. जहां मोहनपुर प्रखंड के ढाढ़ीयारा पंचायत भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल शिरकत किया. पंचायत भवन पहुंचने पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने उनका स्वागत किया. और राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. महामहिम ने वहां मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसके लाभ को बताया.
राज्यपाल ने गिनाए केंद्र सरकार की उपलब्धियां
जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आये राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. और लोगों को अधिकार और जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. राज्यपाल ने कहा कि 10 साल पहले ग्रामीणों की स्थिति अच्छी नहीं थी. लेकिन अब बहुत अच्छी हो गयी है. खासकर हर घर मे गैस कनेक्शन दिया गया. शौचालय का निर्माण कराया गया. पानी की समस्या दूर हुई है.
पहले की तुलना में अभी शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ
पहले की तुलना में अभी शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. अभी इन क्षेत्रों में और सुधार करने के लिए सरकार प्रयासरत है. राज्यपाल ने कहा कि पिछले 10 साल में इस सरकार की ओर से महिलाओं को अत्यधिक ससक्त बनाया है. वहीं राज्यपाल के केन्द्र सरकार के गुणगान करने पर विपक्ष कार्यक्रम पर अब सवाल उठा रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+