दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के मसानजोर डैम में शुक्रवार को डूबने से पिता, पुत्र और पुत्री तीनों की मौत हो गयी थी. स्थानीय गोताखोर की मदद से कल ही पुत्री सिंपी पुजहर का शव बरामद कर लिया गया था. देर रात पुत्र अरुण पुजहर का शव पानी मे तैरता मिला जबकि शनिवार की सुबह पिता रंजीत पुजहर का भी शव लोगों ने तैरते देखा. मसानजोर थाना प्रभारी सुगना मुंडा के प्रयास से डैम से सभी शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.
यह भी पढ़ें
दुमका: डैम में मछली मारने गए 3 लोगों की मौत, बेटी का शव बरामद, पिता और पुत्र के शव की तलाश जारी
चार - चार लाख रुपए की दी जाएगी सहायता राशि
डीसी के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने आश्रित को 15 हजार तत्काल सहायता राशि का चेक दिया. सीओ ने कहा कि अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म के लिए यह सहायता राशि दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि दिया जाएगा. कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही चार - चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. कुल 12 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि मृतक आदिम जनजाति परिवार का है. उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. रंजीत ही परिवार का मुखिया था. उसकी मौत के बाद मां, पत्नी और दो बच्चे बेसहारा हो गए.
4+