BIG BREAKING: प्रिंस खान के घर जेसीबी लेकर कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के आतंक से तबाह धनबाद पुलिस शुक्रवार को उसके घर की कुर्की करने पहुंची है. घर के चौखट- दारवाजो को उखाड़ रही है. हालांकि इस घर की कुर्की इसके पहले भी पुलिस ने की थी. उस समय भी चौखट -दारवाजा उखाड़ लिए गए थे . लेकिन उसके बाद फिर परिवार के लोग रहने लगे थे. इधर ,सूत्र बताते हैं कि फहीम खान के बेटे इकबाल पर फायरिंग के बाद परिवार का कोई लोग इस घर में नहीं रह रहे है. पुलिस ने इसके कुछ दिन पहले ढोल -नगाड़ा बजाकर इश्तिहार चिपकाया था और कुर्की वारंट लेकर आज कुर्की कर रही है.

जेसीबी मशीन के साथ पहुंची है पुलिस
पुलिस जेसीबी मशीन के साथ प्रिंस खान के घर पहुंची है. लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. अभी मंगलवार को ही पुराना बाजार के सोना चांदी की दुकान पर प्रिंस खान के कथित गुर्गो ने फायरिंग की थी. इसके बाद धनबाद के रांगाटांड़ के चूड़ी और लहठी कारोबारी से 50 लख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी . इसके पहले भी लगातार फायरिंग की घटनाएं होती रही है. धनबाद पुलिस और झारखंड एटीएस ने उसके कई गुर्गों को जेल भेजा, फिर भी घटनाएं नहीं रुक रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+