रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से तीसरा समन भेजा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक 9 सितंबर को ED एक बार फिर सीएम को पूछताछ के लिए बुला सकती है. इससे पहले 14 अगस्त और फिर 24 अगस्त को समन भेजा गया था. लेकिन सीएम दोनों समन पर हाजिर नहीं हुए थे. फिलहाल सीएम ने दूसरे समन पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. लेकिन इस बीच तीसरे समन की भी चर्चा शुरू हो गई है.
तीसरा समन भेजे जाने की तैयारी
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.जमीन घोटाले मामले में ईडी के पास कई साक्ष्य मौजूद है. जिसका वेरीफिकेशन ईडी करना चाहती है.कई सवाल ईडी के पास है जिसके जवाब संभवत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास मौजूद हो सकता है.यही कारण है कि सीएम को ईडी ने पहली बार 14 अगस्त को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन पहले समन पर ईडी को सीएम ने एक पत्र भेजा था.उसके बाद फिर ईडी ने दूसरा समन भेज कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन इस बार भी सीएम कार्यालय से एक पत्र ईडी दफ्तर पहुंचा. इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट जाने की जानकारी ईडी को दी गई. इसके बाद अब फिर तीसरे समन भेजे जाने की जानकारी है.
क्या तीसरे समन पर हाजिर होंगे सीएम
मालूम हो कि झारखंड में सेना की जमीन घोटाले से ईडी ने जांच शुरू किया था. इस जांच में अब तक 14 से अधिक लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. जिसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन,कारोबारी विष्णु अग्रवाल,अमित अग्रवाल समेत कई जमीन के दस्तावेज को बनाने वाले लोग शामिल है.सभी की गिरफ़्तारी के बाद एक लंबी पूछताछ चली.इस पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईडी सीएम को तलब कर रही है. अब देखना होगा की तीसरे समन पर सीएम हाजिर होते है या नहीं.
4+