जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में अब नो बेड की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल, टाटा मेन अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं. मरीज को इलाज किए बगैर ही अस्पताल से वापस लौटा दिया जा रहा है.
83 मरीज अस्पतालों से हुए डिस्चार्ज
जिले में अबतक विभिन्न अस्पतालों से 83 डेंगू के मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में 31 अगस्त के सैंपल जांच में 14 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए. अबतक कुल 3024 सैम्पल की जांच में 428 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वर्तमान में 237 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा, 6 आईसीयू में, 231 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं.
डेंगू की वजह से बकरी के दूध की डिमांड बढ़ी
डेंगू की वजह से शहर में बकरी के दूध की डिमांड काफी हो गई है. लोग मरीजों को बकरी का दूध पिला रहे हैं. बकरी का दूध डेंगू के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसलिए इसकी डिमांड बढ़ गई है. इधर, नगर निगम की ओर से डेंगू का लार्वा फैलाने वालों पर लगातार जुर्माना वसूल कर रहा है. स्वाथ्य विभाग भी डेंगू के रोकथाम के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है.
4+