लातेहार में नक्सली के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार, जल्द से जल्द सरेंडर करने का आदेश


लातेहार(LATEHAR )- नक्सलियों के खिलाफ झारखंड में कार्रवाई तेज हो गई है.जितने भी वांटेड नक्सली हैं ,उन्हें पड़कर जेल भेजने का आदेश है. झारखंड पुलिस ने लंबित मामलों के निष्पादन के तहत नक्सलियों की गिरफ्तारी को प्रमुख प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.जल्द से जल्द नक्सलियों को या तो सरेंडर करने या फिर उन्हें पकड़ने का आदेश दिया गया है.इस कड़ी में नक्सलियों के घर तक पुलिस पहुंच कर दस्तक दे रही है और सरेंडर करने का दबाव बना रही है.
नक्सलियों के घर चिपकाया गया इश्तिहार
लातेहार सिविल कोर्ट के द्वारा निर्गत इश्तिहार हेरहंज गंज पुलिस ने कुख्यात नक्सली नंदू जी के आवास पर इश्तिहार चिपकाया गया है. नंदू शर्मा उर्फ नंदू जी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इश्तिहार चिपका कर कथित नक्सली को जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष सरेंडर करने का कोर्ट का आदेश संसूचित किया है. नंदू शर्मा का घर मनिका थाना अंतर्गत जान्हो में है. कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था.
4+