पलामू के सतबरवा में बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत, 3 की मौत, दर्जनों लोग घायल


पलामू(PALAMU )- पलामू जिले से सुबह-सुबह यह खबर आई है.ठंड और कोहरे की चादर में घिरी सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है.जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इनमें से आधे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 3 लोगों की मौत हो गई. बस और ट्रक की टक्कर बहुत ही जबरदस्त थी. घायलों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानिए इस सड़क दुर्घटना के बारे में विस्तार से
पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी है. डाल्टेनगंज से एक बस यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी. सतबरवा के समीप राष्ट्रीय राजपथ पर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने बस में सीधी टक्कर मार दी. बस का अगला हिस्सा चूर हो गया है. दुर्घटना में बस में बैठे एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं.इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. सतबरवा थाना की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची.फिर एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
4+