गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर चौक स्थित सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर में नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी की मानें तो देर रात लगभग 3 बजे नकाबपोश सात अपराधियों ने लूटपाट की है. गृह स्वामी ने बताया कि सात की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल एवं धारदार हथियार को दिखाते हुए घर मे महिलाओं और बच्चों सहित बुजुर्गों को अपने बस में कर लिया और घर के हर एक कोने-कोने से सामान लूट लिया.
अपराधियों ने 8 लाख की जेवरात सहित 2 लाख नगदी पर किया हाथ साफ
गृहस्वामी के अनुसार अपराधियों ने लगभग 20 मिनट तक घर में तांडव मचाते हुए घर में रखें सोना चांदी एवं नगदी रुपए लूट लिया, और चलते बने. इतना ही नहीं अपराधियों ने घर में उपस्थित महिलाओं के मोबाइल को भी छीन लिए, लेकिन गृह स्वामी का छोटा बेटा अपना मोबाइल बचाने में सफल रहा. बताया जाता है कि अपराधियों ने घर के अलमारी में रखे लगभग 8 लाख के जेवर तथा 2 लाख नगदी की डकैती की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना के बाद गृह स्वामी ने पड़ोसियों को इस घटना के बारे बताया और बिरनी पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बिरनी थाना की पुलिस बिराजपुर पहुंच चुकी है, और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल गृहस्वामी के घर में इस घटना के बाद दर्जनों लोगों की भीड़ लगी हुई है.अब देखना होगा कि पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कब तक जेल भेज पाने सफल होती है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+