धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गैंगस्टरों को काबू में करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच पता चला है कि गैंगस्टर प्रिंस खान के "फंड मैनेजर " टीम के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. चार्जशीट में प्रिंस खान, उसके बड़े भाई गोपी खान और फैजाबाद के सैफी खान को फरार बताते हुए उनके खिलाफ अनुसंधान जारी रखने की बात कही गई है.
देश भर के 62 बैंक खातों को चिन्हित कर करवाया फ्रीज
18 जून को बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के पैसों का हिसाब करने वाले 10 लोगों को पकड़ा था. आरोपियों की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ था कि प्रिंस खान दुबई में बैठकर वहां नौकरी , पेशा करने वाले भारतीय लोगों से वहां की करेंसी दिरहम लेकर उनके परिजनों को भारत में रुपए ट्रांसफर कराए जा रहे हैं. पुलिस ने देश भर के 62 बैंक खातों को चिन्हित कर उन्हे फ्रीज करवा दिया है. अब अभियोजन इस मामले के स्पीडी ट्रायल की तैयारी में है. आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने कई तकनीकी साक्ष्य जुटाए है. आरोपी जो बैंक अकाउंट ऑपरेट कर रहे थे, उन बैंक खातों से जहां-जहां रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन लोगों के नोटिस के जवाब को ठोस सबूत के रूप में कोर्ट में पेश कर सकती है. फिलहाल धनबाद सहित झारखंड में एटीएस संगठित गिरोह के खिलाफ काम कर रही है.
हेमंत सोरेन ने भी अपराध पर नियंत्रण के कड़े निर्देश दिए
प्रिंस खान के भी कई लोगों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पतरातू में एटीएस डीएसपी को गली मार दी गई थी. उस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई .मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपराध पर नियंत्रण के कड़े निर्देश दिए. रांची सहित धनबाद में कई हत्याएं हो गई. इन हत्याओं से पूरे प्रदेश में भय का माहौल अभी भी बना हुआ है. इस माहौल को खत्म करने के लिए पुलिस तरीका बदल बदल कर संगठित गिरोह पर लगातार प्रहार कर रही है. लेकिन गिरोह के कई संचालक जेल में रहते हुए भी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+