दुमका (DUMKA) : गुरुवार को भाजपा की संकल्प यात्रा दुमका जिला में शुरू हुई. आज जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र के तालझारी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और राजद की सरकार कमाने में और झारखंड को लूटने में व्यस्त है. हत्या, चोरी अपहरण आम बात हो गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने से कहीं ज़्यादा वसूली में व्यस्त है. बिना पैसे के सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होता है.
सोरेन परिवार जमीन लूटने में व्यस्त
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की लूट मची है. सत्ताधारी सोरेन परिवार आदिवासियों की ज़मीन लूटने में व्यस्त है. नाम बदल-बदल कर ज़मीन की लूट किया है. सोरेन परिवार महाजनी व्यवस्था से लड़ते-लड़ते ख़ुद ही महाजन हो गए. इनसे न्याय की उम्मीद बेमानी है. उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार समाप्त करना है तो हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के गद्दी से हटाना होगा. कांग्रेस, जेएमएम और राजद, केवल परिवार और पैसे के लिये राजनीति करती है. इस सरकार में ना ही रोज़गार मिला और न ही बेरोज़गारी भत्ता.
अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में झारखंड बना अलग राज्य
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में झारखंड अलग राज्य बना. आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया. जबकि शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन बेचने का कार्य किया. भाजपा के शासनकाल में गाँव गाँव तक सड़क, बिजली, नदी, नालों पर पुल पुलिया का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा कि सरकार में विकास कि चर्चा होती है जबकि कांग्रेस जेएमएम की सरकार में लूट की चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ग़रीबों को ध्यान में रखकर योजना ला रहे हैं. आवास योजना, किसानों के लिए छः हज़ार रुपए किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना से इलाज की सुविधा, कोविड काल में 80 करोड़ ग़रीबों के लिए अनाज की व्यवस्था किया. संथाल में दर्जनों योजनाओं पर काम हो रहा है. गंगा नदी पर पुल बन रहा है. उन्होंने कहा कि निजी आवास बनाने वालों के लिए बालू फ्री करने की माँग सदन में किया था किंतु स्थानीय लोगों को बालू पर पकड़ा जा रहा है और दलालों के माध्यम से बालू दूसरे राज्य भेजा का रहा है. दिल्ली, मुंबई वालों को बालू घाट का जिम्मा दे दिया गया है. उन्होंने लोगों से हेमंत सरकार उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ साथ 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का अहवान किया.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, विनोद शर्मा, परितोष सोरेन, निवास मंडल, गौर कांत प्रसाद, विवेका नंद राय, प्रभात सिंह, मुन्ना मिश्रा, सुनीता सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+