धनबाद सदर अस्पताल कैंपस में बनेगा पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज, भारत सरकार से मिल चुकी मंजूरी: अपर मुख्य सचिव


धनबाद (DHANBAD): सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. धनबाद सदर अस्पताल, जो अभी 100 बेड का है, जल्द ही 150 बेड की क्षमता तक विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत मेडिकल कॉलेज भी बनाया जाएगा. रविवार को धनबाद दौरे पर पहुंचे राज्य के विकास आयुक्त–कुम–स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की.
तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल परिसर का सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचे का विकास 16 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस परियोजना में कई नए भवनों का निर्माण भी शामिल है. काम पूरा होने के बाद अस्पताल 150 बेड का हो जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पीपीपी मोड में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रक्रिया जारी है. मेडिकल कॉलेज तैयार होने पर पूरे अस्पताल की क्षमता बढ़कर 420 बेड हो जाएगी.
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में निर्मित आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुपोषण केंद्र सहित कई विभागों का जायजा लिया और अस्पताल की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था को संतोषजनक बताया. इसके साथ ही उन्होंने धनबाद डीसी आदित्य रंजन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की. अपर मुख्य सचिव के अनुसार, अगले छह महीनों में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+