पुलिस ,सीआईएसएफ पर भारी धनबाद के दबंग ,जानिए क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के लोडिंग पॉइंट पर दबंगों ने पुलिस की चूले हिलाकर रख दी है. पुलिस अथवा सीआईएसएफ का उनमें तनिक भय नहीं दिख रहा है. लोडिंग पॉइंट पर जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. घटनाओं के बाद पुलिस की फाइल जरूर मोटी हो रही है. लेकिन घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. इलाके के लोग बताते हैं कि पुलिस अगर चाह ले तो कोई चू चापड़ तक नहीं कर सकता और सारे काम कानून सम्मत ढंग से होंगे. लेकिन सवाल है कि पुलिस आखिर चाहती क्यों नहीं है. क्या पुलिस पर कोई दवाब रहता है या पुलिस दबंगो से उलझना नहीं चाहती. इधर , लोडिंग पॉइंटो जब न तब गुट आपस में टकरा रहे हैं और एक दूसरे पर जानलेवा हमला भी कर रहे है.
20 दिन पहले जहां फायरिंग हुई थी ,फिर ताबड़तोड़ फूटे बम
20 दिन पहले जिस मुराईडीह कोलियरी के लोडिंग पॉइंट पर फायरिंग की घटना हुई थी, उसी जगह पर फिर शुक्रवार को फायरिंग की गई, ताबड़तोड़ बम फोड़े गए. आखिर क्या वजह है कि दबंगों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि उनको रत्ती भर भी पुलिस, सीआईएसएफ या बीसीसीएल प्रबंधन का भय नहीं है. हमला बोलने का उनका एक अपना स्टाइल है ,मुंह पर गमछा बांधते हैं ,बाइक से पहुंचते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी के बाद धमकी देकर चले जाते है. शुक्रवार को मुराईडीह कोलियरी कांटा पर हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती भी है और और धमकी भी. क्योकि 20 दिन पहले की घटना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 37 लोगों को नामजद किया गया था और 60 अज्ञात पर मुकदमा कायम किया गया था. बावजूद शुक्रवार को फिर घटना घटी. और तो और गुट सब पुराने ही थे.
मुकदमों का दबंगों पर कोई असर नहीं होता
इसका मतलब साफ है कि थानों में मुकदमों का दबंगों पर कोई असर नहीं होता और वह उसे बहुत हल्के ढंग से लेते है. बीसीसीएल के पास सीआईएसएफ की बड़ी फौज है ,पुलिस के पास कानूनी कार्रवाई करने का हथियार है, बावजूद दबंगों पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पाता है, यह एक बड़ा सवाल है. जिस ढंग से फायरिंग और बमबाजी की जाती है, किसी भी दिन कई लोगों की जाने जा सकती है. आपको बता दें कि मुराईडीह में विधायक ढुल्लू महतो के लोग और कन्हाई चौहान के आदमी आमने -सामने है. दोनों गुटों के बीच विवाद का असली कारण पर्दे के पीछे रहकर वर्चस्व कायम करना है. इस संबंध में बरोरा के थाना प्रभारी नीरज कुमार कहते हैं कि लोडिंग पॉइंटो की घेराबंदी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व बेधड़क प्रवेश कर जाते हैं और घटना को अंजाम देकर निकल भागते है. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करती है और आगे भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं ,इलाके की डीएसपी निशा मुर्मू का कहना है कि जांच चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया जा रहा है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
4+