उधार का पैसा नहीं लौटाया तो दोस्तों ने हत्या कर लाश गाड़ दिया ,जानिए पूरा मामला क्या है


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के महुदा मोड के रेलवे ठेकेदार के नाबालिग बेटे की हत्या कर उसकी लाश जमीन में गाड़ देने का खुलासा होने के बाद यह बात लगभग साफ हो गई है कि कोयलांचल में भी सट्टा का खेल चल रहा है और इस खेल में नाबालिक बच्चे शामिल हैं. पुलिस के लिए यह चुनौती होगी कि वह पता करे कि सट्टे का किंगपिन कौन है. जानकारी के अनुसार महुदा के रहने वाले रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव का 14 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार 22 सितंबर को सुबह 9:00 बजे के आसपास घर से निकला. शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. कुछ भी पता नहीं चला फिर दूसरे दिन थाने में बेटे के अपहरण की सूचना दर्ज कराइ.
हिरासत में दोस्तों ने स्वीकारा कि अनलोगों ने ही की है हत्या
फिर भी कुछ पता नहीं चला लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर दो नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया. पूछताछ में बच्चों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने सट्टा खेला था. सट्टा के लिए हर्षित ने ₹40000 उधार लिया था. सट्टा में हारने के बाद वह पैसा लौटा नहीं रहा था तो उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी और लाश को जमीन में गाड़ दिया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शुक्रवार को आधी रात के बाद लाश को बरामद किया और उसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ. घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.लाश को पुलिस ने ब्लॉक दो के समीप एक गडढे से बरामद किया है. हिरासत में लिए गए दोनो युवक खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन चौहान पट्टी के रहने वाले बताये जाते हैं.
4+