आत्महत्या के बाद भड़के मायकेवाले, हुई मारपीट, जानिए क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): महुदा मोड़ निवासी दीपू यादव की पत्नी उमा देवी ने शनिवार सुबह अपने कमरे में पंखा से झूलकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका का विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था. उसकी एक दो माह की बच्ची है. शनिवार प्रातः उसके पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी. जब आसपास के लोग जुटे तब दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया, तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वाले पहुंचे और मृतका के ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट भी की.
ससुराल वाले जान बचाकर भागे
किसी तरह मृतका के ससुराल वाले जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी मिलने पर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के मायके वालों का आरोप था कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे प्रताडित किया जा रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई है. मृतका का पति दीपू यादव किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है जबकि ससुर फेरी का काम करते हैं.
4+