हत्या के इरादे से आए अपराधी को पुलिस ने कैसे पटक कर दबोचा, जानिए


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के पास एक पुलिस कैंप है. लिहाजा यहां हर सुबह कई पुलिस कर्मी मॉर्निंग वाक या घरों के काम के लिए आना-जाना करते हैं. रविवार की सुबह भी यहां कुछ ऐसा ही नजारा था. लेकिन कुछ ही पलों में पूरा क्षेत्र एक पुलिस कर्मी की वाह-वाही से गूंज उड़ा. हुआ यूं कि वॉक कर रहे एक जवान की नज़र हथियार लेकर घूम रहे एक युवक पर पड़ी. फिर क्या था अपनी जांबाज़ी और हिम्मत से जवान ने युवक को धर-दबोचा और अपराधी के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया.
किसी की हत्या की थी योजना
यह जवान हवलदार संदीप सिंह है. यह अपने बच्चे को लेकर दूध लेने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधी की कमर में खोसी हुई दो पिस्टल देखी. यह अपराधी जगरनाथपुर मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. हवलदार ने उसका पीछा किया और फिर लगातार एक किमी दौडाकर अपराधी को धर दबोचा. अपराधी के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हवलदार संदीप सिंह विस्थापित कॉलोनी स्थित ओपी में पदस्थापित है. उसे जगन्नाथपुर थाना को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार वह किसी जमीन कारोबारी की हत्या के लिए वहां पर घूम रहा था. पुलिस पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने इस पुलिसकर्मी के के साहस की तारीफ की.
4+