खूंटी(KHUNTI): पुलिस उग्रवादियों के खात्मे का प्लान बना कर काम कर रही है. लगातार पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों में हड़कंप मचा हुआ है. आए दिन पुलिस उग्रवादियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों में खुशी है, अब खुल कर रात में भी लोग कही आने जाने से कतराते नहीं है. इसी कड़ी में खूंटी प्रभारी एसपी नौशाद आलम को सूचना मिली थी कि पांच PLFI नक्सली खूंटी की ओर जा रहे है. सूचना के बाद एसपी ने अनुमंडल पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व में टीम गठित कर उग्रवादियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला कर पांचों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कट्टा, 315 का एक कारतूस, नक्सली पर्चा, चन्दा रशीद और पांच मोबाईल बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों पर विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज है.
इस मामले में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उग्रवादी रांची से बस में सवार होकर तोरपा की ओर जा रहे थे और चाईबासा के बॉर्डर के पास एक जमीन कारोबारी की हत्या करने वाले थे. इन पांचों के अलावा आनंदपुर से और भी कुछ साथी जुडने वाले थे. लेकिन, इससे पहले पुलिस ने सभी को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि सभी PLFI के सक्रिय सदस्य है. एसपी ने बताया कि रांची, खूंटी और मनोहरपुर(चाईबास )पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
4+