दुमका(DUMKA): कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति के बैनर तले दुमका के छात्र आखिरकार आंदोलन पर उतर आए हैं. बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र दुमका के एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे. पुराना समाहरणालय परिसर में जुलूस धरना में तब्दील हो गया. मीडिया से बात करते हुए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में बात नहीं सुनी जा रही है. sc. st. obc कमेटी के चेयरमैन होने के नाते पिछले महीने उन्होंने तमाम छात्रावासों का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारी को समस्या के समाधान का निर्देश दिया था. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
छात्रावास में लगी थी आग
छात्रों के आंदोलन पर उतरने का तात्कालिक कारण बना महिला छात्रावास में छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर से लगी आग. दरअसल, पिछले सप्ताह एसपी कॉलेज के गर्ल्स छात्रावास में छोटा एलपीजी सिलेंडर लीक होने से आग लग गई थी. इस घटना में छात्रावास के एक कमरे में लगभग 50 छात्राओं का कागजात और साजो सामान जलकर राख हो गया. घटना के दिन भी छात्र संगठन सड़क पर उतरकर छात्रावास में रसोईया और सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किए जाने की मांग कर रहे थे. उस वक्त संबंधित अधिकारी ने छात्रों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा. लेकिन अभी तक समस्या यथावत रहने पर छात्र एक बार फिर आंदोलन के रास्ते पर बढ़ गए हैं.
अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में मूलभूत समस्याएं व्याप्त है, लेकिन संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. एक सप्ताह पूर्व जब छात्रों ने छात्रावास में रसोईया और सुरक्षा प्रहरी की मांग को लेकर सड़क जाम किया था, उस वक्त जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार स्थल पर पहुंचे थे और जब हमारे संवाददाता ने उनसे यह जानना चाहा कि क्या यह छात्रावास कल्याण विभाग द्वारा संचालित होता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मीडिया में बयान देने के लिए हम अधिकृत नहीं है. अब सवाल उठता है कि हर एक समस्या को लेकर सरकार के पास नहीं पहुंचा जा सकता. जिला में डीसी और संबंधित विभाग के अधिकारी उन समस्याओं के बारे में जानकारी देते हैं. लेकिन जब संबंधित अधिकारी बयान देने से साफ इनकार कर दे तो वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए मीडिया कर्मी कहां जाए.
छात्र परेशान हैं. लंबे समय से छात्रावास में रसोईया और सुरक्षा प्रहरी की मांग कर रहे हैं. बार-बार उन्हें आश्वासन मिल रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति में छात्र की तरफ से मोर्चा संभालते हुए बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+