दुमका (DUMKA) : दुमका नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को कई बाइक के पार्ट्स भी बरामद हुए हैं. नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दुमका शहर के भागलपुर रोड से एक बाइक की चोरी हुई थी. वाहन मालिक ने डंगाल पाड़ा निवासी आरिफ राजा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरिफ राजा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार्य की और अपने दो अन्य सहयोगियों का भी नाम उजागर किया. दोनों सहयोगी गोड्डा जिला के देवगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. साथ ही यह भी बताया चोरी किया गया बाइक देवडार में पार्ट्स को अलग-अलग करके कबाड़ा में बेच दिया गया है.
इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोड्डा के देवडाड पहुंचकर इरफान अंसारी और अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया. साथ ही देवडाड स्थित एक कबाड़ से कई बाइक के पार्ट्स को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि संगठित तरीके से यह गिरोह चोरी करता था . इसके बाद महज कुछ घंटों में ही देवडाड पहुंचकर बाइक का कटिंग करके उसके पार्ट्स को कबाड़ में बेच देता था.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+