रांची(RANCHI): मणिपुर हिंसा में आदिवासी महिला को नग्न प्रेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद देश के लोगों में दरिंदों के प्रति गुस्सा दिख रहा है. वहीं राजनीतिक भी खूब हो रही है. एक दिन पहले ही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक विवादित बयान दिया था. जिसमें वह बोलते दिखे थे कि भाजपा को वोट देने का मतलब मां बहन से बलात्कार कराना है. अब आज इरफान ने एक और बयान दिया. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि देश में आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. राज्य में आदिवासी के बड़े नेता बनने वाले बाबूलाल चुप्पी साधे बैठे है. भाजपा शाषित राज्यों में आदिवासी को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन अब हम चुप नहीं रहेंगे. कोई बेटियों को नोचने का काम करेगा तो इरफान अंसारी उसे गोली मार देंगे. इरफान ने कहा कि मणिपुर में हिंसा जारी है. आदिवासी बेघर हो रहे है, बेटियों को नग्न कर घुमाया जा रहा है. इससे बड़ा अत्याचार देश में और क्या हो सकता है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+