गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके में दोमहन गांव में हल लगे ट्रैक्टर ने दो लोगों को बुरी तरह कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव की मौत हो गई. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. फिलहाल गंभीर रुप से जख्मी धनवार निवासी दयानंद साव का धनबाद में इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को अपने चपेट में लिया
प्रतयक्षदर्शों के अनुसार दयानंद साव दोमहन गांव निवासी शंकर मोदी से मिलने पहुंचे थे. और दोनों शंकर मोदी के घर के सामने कुर्सी में बैठकर बात कर रहे थे. इसी बीच गांव के रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव भी पहुंचे, रिटायर्ड शिक्षक को बैठाने के लिए ही शंकर मोदी कुर्सी छोड़कर चबूतरे में बैठ गए. तीनों बैठ कर बात कर ही रहे थे कि तिसरी के किशुटांड से एक हल लगा ट्रैक्टर तेज गति से उन तीनों की और आया जिसके बाद हल लगे ट्रैक्टर ने कुर्सी में बैठे दयानंद साव और रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हुए, इस दौरान दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन रास्ते में रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव की मौत हो गई. जबकि बेहतर इलाज के लिए दयांनद साव को धनबाद रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार तगादा कर दयानंद साव तिसरी के दोमहन गांव में शंकर मोदी के घर के सामने रुका था. घटना को लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया. लेकिन तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही, तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+