रांची(RANCHI): झारखंड में चौथी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को लेंगे. शपथ ग्रहण भव्य होने वाला है. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारी चल रही है. इस बीच हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में गठबंधन के नेताओं को आमंत्रण देंगे साथ ही पीएम मोदी को भी आमंत्रण दे सकते है. खुद झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पीएम को आमंत्रण भेजेंगे. नई सरकार के गठन में शामिल होंगे तो खुशी होगी. रांची में 28 नवंबर को दिग्गज नेताओं का जमावड़ा दिखेगा. विपक्ष के कई चेहरे रांची में दिखेंगे.
दरअसल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के सवाल पर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम को आमंत्रण देंगे इस उम्मीद के साथ ही वह शपथ ग्रहण में शामिल हो. नई सरकार का गठन हो रहा है, यह झारखंड के लिए खुशी की बात है. राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़े और खूब तरक्की करें यह संकल्प 28 तारीख को दुहराया जाएगा. इस मौके पर पीएम शमिल होते है तो यह बड़ी बात होगी.
पीएम के अलावा देश में विपक्ष के कई बड़े नेताओं को भी शपथ ग्राहण में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, दिल्ली कि मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरिवाल, मुख्यमंत्री स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज हेमंत के शपथ ग्रहण के दौरान शामिल रह सकते है.
4+