धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बलियापुर विनोद बिहारी महतो कॉलेज परिसर के सीआईएसएफ कैंप में मंगलवार की सुबह गोली चलने की सूचना है. यहां चुनाव कराने आए सीआईएसएफ के जवान ठहरे हुए थे. सीआईएसफ कैंप के उत्तराखंड के एक जवान को लगी है. उसे तत्काल धनबाद के SNMMCH में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में तहलका मच गया. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है. धनबाद के सिटी एसपी लगभग 11:30 बजे विनोद बिहारी महतो कॉलेज परिसर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक गोली कैसे चली, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+