धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चास नाला में "शूटआउट "करने वाले कम से कम दो शूटर की तस्वीर झारखंड सहित बिहार और उत्तर प्रदेश के सभी थानों में पहुंचा दी गई है. अनुरोध किया गया है कि इनके बारे में अगर कोई जानकारी थाने में हो अथवा भविष्य में मिले, तो इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दें. धनबाद के चास नाला में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया था. इस घटना में उनकी जान चली गई थी. इस मामले में पुलिस अभी तक पानी ही पीट रही है.
तीन-चार दिन पहले से ही प्रवीण राय की हो रही थी रेकी
इधर सूत्र बताते हैं कि पुलिस चास नाला के राहुल की तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि हमला कांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटर राहुल के घर ही ठहरे थे .पुलिस अभी मानकर चल रही है कि दोनों शूटर के बारे में राहुल को पूरी जानकारी है. सीसीटीवी फुटेज में भी राहुल की आकृति दिख रही है. जांच में पता चला है कि तीन-चार दिन पहले से ही राहुल प्रवीण राय की रेकी कर रहा था. घटना के बाद से ही राहुल इलाके से लापता है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. राहुल की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है कि पूरा मामला साफ हो जाए और घटना में शामिल सभी लोग, (प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष )पकड़े जाएं. हो सकता है कि दोनों शूटर धनबाद के बाहर के हो. धनबाद की कई घटनाओं में शामिल भी रहे हो. वैसे पुलिस संदेह कर रही है कि दोनों शूटर या तो उत्तर प्रदेश के अथवा बिहार के हो सकते हैं .दोनों को सुपारी देकर यहां लाया गया होगा. और घटना के बाद वह फरार हो गए.
कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
प्रवीण राय की हत्या ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जिस दिलेरी से ट्रांसपोर्टर पर हमला किया गया, यह देख जानकर भय और दहशत का माहौल बनना स्वभाविक है .शूटर दौड़ते हुए आए और प्रवीण राय पर हमला कर दिया. जब वह भागकर अपने कार्यालय में घुसे तो जबरन दरवाजा खुलवा कर उन पर हमला बोला गया. हो सकता है कि यह विवाद ट्रांसपोर्टिंग के ठेके को लेकर हो लेकिन जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया, वह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. इस घटना में एक होटल चलाने वाले को भी गोली लगी है .उनका इलाज अभी चल रहा है. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम भी की थी. धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया था. धनबाद पुलिस की आलोचना की थी. कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे. देखना होगा कि राहुल पुलिस के हाथ कब लगता है और कब हमला कांड का खुलासा हो पाता है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+