रांची(RANCHI): झारखंड का संथाल परगना इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. संथाल के साहिबगंज, पाकुड़,गोड्डा सहित अन्य जिलों में बंगलादेशी मुसलमान का मुद्दा गर्म है. इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. लेकिन इन सब के बीच अब झारखंड में दोबारा से PFI के सक्रिय होने का दावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया है. रघुवर दास ने यहां तक कह दिया कि झारखंड और बंगाल में बंगलादेशी मुसलमान को वोट बैंक के लिए बसाया जा रहा है.
रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह से संथाल में जो बदलाव हो रहे है.यह राज्य के लिए चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब थी तो सबसे पहले PFI को बैन करने का काम किया था. हमें सूचना मिली थी कि PFI के जरिए ही देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसकी पूरी जांच कराई गई थी. लेकिन इस सरकार में PFI पर जो लगाम लगाया गया था वह हटता दिख रहा है.
रघुवर दास ने कहा कि बंगाल से घुसपैठियों के झारखंड के आने का शिलशिला जारी है. इसे रोकने की दिशा में राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर उसे बढ़ावा देने में लगी है. रघुवर ने सीधे ममता और हेमन्त को निशाना पर लेते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी वोट बैंक के लिए बंगलादेशी को बसाने में लगी है. राजनीति के चक्कर में संथाल की बेटियों को दांव पर लगाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हाल में कई ऐसे मामले सामने आए जिससे बंगलादेशी घुसपैठ की पुष्टि हुई.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+