रांची(RANCHI)- झारखंड हाई कोर्ट के नवनिर्मित भवन में कामकाज शुरू हो गया है. झारखंड हाईकोर्ट का यह नया भवन और इसका परिसर भारत में सबसे बड़ा हाई कोर्ट भवन होने का दर्जा प्राप्त किया है. पिछले 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका उद्घाटन किया था. सोमवार से यहां पर ऑफिशियल वर्क शुरू हो गया है.
योग्यता के हिसाब से मिले नौकरी
धुर्वा के कूटे के समीप यह नया हाईकोर्ट भवन बना है. स्थानीय लोग चाहते हैं की चतुर्थ वर्ग के पदों पर या इसके समकक्ष पदों पर उनकी नियुक्ति हो. उनका कहना है कि वे लोग चाहते हैं कि उनके घर परिवार के लोग यहां अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी पाएं. इसी मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं ने अपनी आवाज झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन परिसर के एक नंबर गेट के पास बुलंद की. अपनी मांग बुलंद करने वालों में अधिकांश संख्या महिलाओं की थी. उनका कहना है कि वे लोग यहां पर काम करना चाहते हैं. निम्न स्तरीय पदों पर उनका हक बनता है.
4+