पटना (PATNA) : पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर पुल के दक्षिण तरफ बसे मुशहरी टोली में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई. झोपड़पट्टी में आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि, यारपुर के पास स्लम बस्ती के एक झोपड़पट्टी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण आग तेजी से फैल गई और अपने आस पास के 10 घरों को चपेट में ले लिया. जिस कारण अन्य घरों में रखे लगभग 10 सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. आग लगने के कारण पूरे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
आग लगने के कारण काफी सामान भी जल गए. हालांकि, मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सचिवालय फायर कंट्रोल रूम के क्षेत्राधिकार में यह इलाका आता है. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम पहुंच गई थी. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
रिपोर्ट : ऋषि नाथ
4+